कुछ पलों के लिए ही सही
ठहर जाता है वक़्त भी
जब हैरानगी से भरी निगाहें
ढूँढ़ती हैं पता
एक अदद जादूगर का
जिसे आता हो ऐसा जादू
जिसका कोई तोड़ ना हो
पूरी दुनिया छान ली जाए तो
उससे ज़्यादा जादुई, कुछ और ना हो
उस जादू का जादू देखने को
उस जादू का जादू देखने को
जाने क्यों जिये जाते हैं लोग
कुछ और नहीं, बस भरम है ये
क्यों नहीं समझ पाते हैं लोग
समझेंगे आख़िर कैसे भला
नादां हैं, नहीं कुछ जानते हैं
बात बड़ी सीधी-सी है
चलिए हम ही बतलाते हैं
दरअसल कुछ भी यहाँ असल नहीं
दरअसल कुछ भी यहाँ असल नहीं
ना जादूगर, ना उसकी छड़ी
बस भरम का मायाजाल ये है
बस भरम का मायाजाल ये है
सब कुछ नज़रों का धोखा है
जिस जादूगर को ढूँढते हैं
सब जिसकी बातें करते हैं
वो तो बैठा है दूर कहीं
जिसमें सब खोये-खोये हैं
ये तो बस उसका जादू है
ये तो बस उसका जादू है
जिसके आगे ना चले किसी की
जिसके आगे सब है बेअसर
जिसके आगे सब है बेअसर
ये खेल है उस जादूगर का
उसके जादू का है ये असर!
उसके जादू का है ये असर!
We are self publishing company, we provide all type of self publishing,printing and marketing services, if you are interested in book publishing please send your abstract: self publishing,printing and marketing services
ReplyDelete