Pages

Friday, May 11, 2018

ख़ामोश कहानियों के जैसे कुछ लोग

कुछ लोग ख़ामोश कहानियों के जैसे होते हैं। एकदम गुमसुम। कहीं खोये हुए से। जैसे किसी पल के किसी हिस्से में कुछ ग़ुम हो गया हो उनका। जिसे ढूँढ़ने की सारी कोशिशें नाक़ाम हो चुकी हों। और हर एक बीतते पल के साथ बढ़ती जाती हो उनकी क़सक। हमेशा के लिए कुछ ख़ो देने की। कभी न दूर होने वाली। वो एक क़सक। जिसने एक पल भी कभी उन्हें चैन से जीने ना दिया हो। और जो उनके जीने की एक आख़िरी वज़ह हो।

उन्हें अक्सर बुरा लग जाता है, जब भी कोई कहता है कोई कहानी। क्योंकि ना जाने क्यों, ना चाहकर भी। दुनिया की हर एक कहानी उन्हें एक पल के उस हिस्से की याद दिलाती है। वो एक हिस्सा जिसमें बंद हैं कुछ ख़ामोश कहानियाँ। जो करती हैं बातें बेहिसाब। वो बातें जिनका ज़िक्र कहीं नहीं होता। वो बातें जो सिर्फ़ उन्हें सुनाई देती हैं।

वो जो रहते हैं गुमसुम, कहीं खोये हुए से। उन लोगों के मन का वहम है ये सब। जो बनाये रखता है एक भ्रमजाल। जिसमें उलझकर अक्सर लोग भटक जाते हैं। और ढूँढ़ते हैं बेसब्र होकर उम्र भर, उस एक पल के बीते हुए हिस्से को। और बन जाते हैं ख़ुद एक हिस्सा उन ख़ामोश कहानियों का। फ़िर उनसे मिलने वाले अक्सर यही कहते हैं -

"कि देखने में तो जीते-जागते इंसानों के जैसे ही मालूम होते हैं, पर फ़िर भी न जाने क्यों... कुछ लोग ख़ामोश कहानियों के जैसे होते हैं।"


Sunday, October 29, 2017

Do you miss me?

- Do you miss me?

~ Should I?

- Hmm... It's not necessary.

~ That's good... then why did you ask?

- Just wanted to know.

~ Oh really!?

- Do you miss me?

~ No, never.

- How is it possible?

~ You just said that it's not necessary.

- Yeah... I said it... but...

~ But... but what?

- But....

~ I don't have that much time. Speak up!

- I want to listen to your answer.

~ You didn't listen to me! I just said, NO.

- That's not true.

~ Ok... then let me know the truth.

- You miss me!

~ You are wrong as usual. I don't miss you. 

- No, you can't say it.

~ I can do anything.

- You are a liar.

~ No, I'm not.

- I miss you a lot.

~ I know that.

- Still, you don't miss me..!

~ Coz I don't need to.

- Why?

~ You know that.

- No, I don't know. Please don't go anywhere.

~ I'm not going anywhere.

- I can't lose you.

~ Don't worry. You won't.

- How can you behave so rudely with me?

~ You deserve it, my idiot!

- I deserve you... I deserve you.

~ I'll be with you forever.

- I'll miss you.

~ I know.

............. And she closed her eyes forever.


Friday, October 27, 2017

रेनबो सी ज़िन्दगी

वो कहते हैं ना
गिने-चुने समझदार लोग
कि कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी कभी नहीं रूकती

यही बात है इसकी निराली
है ये अपने मन की रानी
चलती रहती है ये बिना किसी रोक-टोक

कभी हँसाती, कभी रूलाती
और कभी चुपके से छेड़कर
दूर कहीं जाकर किसी कोने में छुप जाती

और वहाँ से चोरी-चोरी
फिर देखती तमाशा
हँसती खिलखिलाकर और वहीं से चिढ़ाती भी

झूमती, गाती, मुस्कुराती
मत पूछो कितना सताती
आते-जाते हर पल को ये एक नए रंग से सजाती

थोड़ी अकड़ू, थोड़ी ज़िद्दी
और थोड़ी-सी सिरफ़िरी
मेरी है ये, मुझ सी है ये..... "रेनबो सी ज़िन्दगी"

Friday, August 25, 2017

सचमुच वाला झूठ

अब हर बार की तरह ये मत कह देना कि मैंने अभी जो कुछ कहा वो कोरा झूठ है। तुम्हें मालूम है ना, मुझे अपनी कही गई किसी भी बात को झूठ कहलवाना बिल्कुल पसंद नहीं! और ख़ासतौर से तुम्हारे मुँह से तो ऐसी बातें सच्ची में.... बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती। वैसे मुझे कुछ बताना है, तुम्हें। सुन रहे हो ना? अच्छा सुनो! ये जो कुछ मैंने अभी कहा... जो कुछ मतलब जो भी कुछ.... वो सब सच्ची में झूठ है।

एकदम झूठ, वो भी सचमुच वाला!!

Monday, July 10, 2017

एक हसीं ख़्वाब की हसरत

वो जो हसीं ख़्वाब है ना,
जो रहता है, तुम्हारी आँख के एक कोने में छुपकर।

उसे अक्सर मैंने ये कहते सुना है,
चाहत, और चाहत, कितनी भी चाहत कर लो तुम।

मुझे हक़ीक़त में तब्दील कर पाना,
अब तुम्हारे तो क्या, किसी के भी बस की बात नहीं।

हक़ीक़त की धुंधली दुनिया का हिस्सा बन जाने से,
कहीं ज़्यादा ख़ूबसूरत है, ख़्वाब बनकर तुम्हारी आँखों में रहना।

और सौ झूठ बोलने से बेहतर है,
एक ही बार में ये कह देना, कि अब आदत-सी हो गई है तुम्हारी।

और इसीलिए तुम्हारी आँखों के सिवा,
अब और कहीं भी रह पाना, मेरे लिए मुमकिन नहीं।

Sunday, July 9, 2017

फ़ासला

फ़ासला बस दो कदमों का था
एक-एक कदम बढ़ाना था
पर सवाल तो आख़िर ये था कि
पहला कदम बढ़ाता कौन!


Thursday, May 11, 2017

थोड़ा-सा अदब बाकी है अभी!

बेवज़ह मुस्कुराने का हुनर आपमें हो शायद
पर बदकिस्मती कहिये या बदमिजाज़ी
हमें ऐसे शौक़ पालने का कोई शौक़ नहीं
अब आप कहेंगे इतनी बेरुख़ी अच्छी नहीं

तो ज़रा गौर फ़रमाइये!

अच्छी-बुरी का हिसाब लगाना
हमारी तो छोड़िये, हमारी फ़ितरत की भी फ़ितरत नहीं
कितनी भी बेरूख़ी क्यूँ न सही
पर ये हमारी बदमिजाज़ी, इतना तो यक़ीं दिलाती है
कि कुछ हो, या न हो सब कुछ होकर भी
बेअदब-सी इस ज़िन्दगी में थोड़ा-सा अदब बाकी है अभी!