क़दमों को अपने
ज़मीं पर ही रखिए
क्योंकि
सातवें आसमान पर
पहुँचने के बाद
हाथ मिलाने
गले लगाने
चाहने वाले
हज़ारों मिल जायेंगे
पर
जिस दिन
चकाचौंध से रोशन
उस सातवें आसमान से
गिरकर नीचे आएंगे
उस दिन
अपने आप को फिर से
इसी ज़मीं पर पाएंगे!
ज़मीं पर ही रखिए
क्योंकि
सातवें आसमान पर
पहुँचने के बाद
हाथ मिलाने
गले लगाने
चाहने वाले
हज़ारों मिल जायेंगे
पर
जिस दिन
चकाचौंध से रोशन
उस सातवें आसमान से
गिरकर नीचे आएंगे
उस दिन
अपने आप को फिर से
इसी ज़मीं पर पाएंगे!
No comments:
Post a Comment